मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR): मुजफ़्फ़रपुर में सात जुलाई को जीमहमदपुर इलाके के माड़ीपुर में हुई पंचायत रोजगार सेवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.पूरे मामले में पत्नी को ही हत्यारन के रूप में चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
काफी बारिकी से रची गई थी साजिश
दरअसल पूरी घटना को बहुत ही बारीकी से अंजाम दिया गया था , पत्नी ने हत्या को चोरी के दौरान हुई हत्या का रूप देने के लिये पूरी तैयारी की थी. रात के डेढ़ बजे सीसीटीवी का डीवीआर निकाल कर फेंका , दरवाजे के ताले को हटाकर पहले से कटा हुआ ताला दरवाजे पर लटकाया , घर के सभी मोबाइल को बगल के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और हत्या कर बगल के कमरे में सो गई.पूरी वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया जैसे चोरी के दौरान विरोध करने पर हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया हो.
आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की
पुलिस भी शुरु में गुमराह हुई पर तीसरे दिन जब प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन मिला तो घटना के दिन और प्राथमिकी के आवेदन में काफी विरोधाभास था .पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्नी से पूछताछ की.जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
मामले में एसएसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मुजफ़्फ़रपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामले को देखने से ऐसा लग रहा था कि चोरी के दौरान ईस घटना को अंजाम दिया गया था.परंतु कई मामले में मृतक की पत्नी के बयान में विरोधाभास था. घटना के तीसरे दिन जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया तब उसमें और पहले दिन के बयान में अलग अलग बातें थी. जिसमे अरोपी पत्नी पकड़ी गई.
पढ़े आरोपी ने हत्या की क्या वजह बताई
एसएसपी ने बताया कि मृतक के बारे में उनकी पत्नी को संदेह था कि उसका किसी अन्य महिला के साथ संबंध था और उनका पति कभी भी दूसरी महिला के चक्कर मे उनकी हत्या कर सकता है.इस वजह से पत्नी ने अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने घटना में उपयोग किये गए चाकू को उसके ही घर से और अन्य सामान को रेलवे ट्रैक के बगल से बरामद कर लिया है.
Recent Comments