टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बार बालाओं संग दरोगा बाबू ने ऐसे लगाए ठुमके की चंद मिनटों में ही वायरल हो गए. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुचा. जब सिटी एसपी ने इस वायरल वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. जांच के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला बिहार के गया जी का है. जहां एससी-एसटी थाने के एसएचओ मुकेश कुमार का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, द न्यूज पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो कुछ सेकंड का है, जिसमें एसएचओ बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. यह मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में एसएचओ एक बर्थडे पार्टी में स्टेज पर बार डांसरों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही गया पुलिस हरकत में आ गई. गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. जांच के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

एसपी ने एसएचओ से मांगा स्पष्टीकरण

इस घटना पर एसपी ने कहा कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य के विपरीत आचरण का यह कृत्य पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाता है. एसएचओ से आगे स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद गया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इस तरह की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है.