हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर के राजापाकर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जहा मामूली आइसक्रीम खरीदने को लेकर शुरू हुआ विवाद देर रात तांडव में तब्दील हो गया.हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया.

पढ़े कहां का है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, भलुई कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में देर रात कुछ युवकों का आइसक्रीम विक्रेता से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया. मामला बढ़ता देख डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.इसी दौरान विवाद कर रहे युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

भीड़ ने पुलिस पर दोबारा हमला बोल दिया

सूचना मिलने पर महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन क्यूआरटी टीम के साथ पहुंचे और आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर ले जाने लगे. तभी भीड़ ने पुलिस पर दोबारा हमला बोल दिया.इस हमले में महुआ थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल और राइफल तक छीन ली थी, हालांकि बाद में हथियार बरामद कर लिए गए.

पुलिस छावनी में तबदील हुआ इलाका

घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. अब तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह छोटी-सी कहासुनी बड़े बवाल का रूप ले सकती है.