पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत बीजेपी और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.सूत्रों के अनुसार, बैठक में साझा चुनावी अभियान, चुनाव प्रचार की रणनीति और एनडीए के समन्वय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई.एनडीए के शीर्ष नेताओं ने बिहार में विकास और स्थिरता को लेकर संयुक्त संदेश जनता तक पहुंचाने की योजना पर भी विचार किया.

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई पेच नहीं

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि “एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई पेच नहीं था, मीडिया में जो खबरें चल रही थीं, वे सिर्फ अटकलें थी. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि “वहां तो टिकट दिए जा रहे है और फिर वापस लिए जा रहे है.

हमारे लिए जनता का भरोसा ही सबसे बड़ा चेहरा

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार चुनाव बाद भी एनडीए का चेहरा होंगे, तो संजय झा ने सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा कि “हमारे लिए जनता का भरोसा ही सबसे बड़ा चेहरा है.