पटना(PATNA):पटना ज़िले के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकन्द गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से लथपथ शव गांव के घर के सामने दरवाजे के पास पड़ा मिला.मृतक की पहचान राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ बंटी के रूप में की गई है. उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. शव को देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की गर्दन और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपने दादा के घर आया था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम बुधवार की शाम दानापुर के चित्रकूट नगर से अपने दादा के घर हथियाकन्द आया था. रात के करीब 8 बजे वह अपने मोबाइल को चार्ज में लगाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने सोचा कि वह किसी परिचित के घर चला गया होगा, लेकिन गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के एक दरवाजे पर खून से लथपथ उसका शव देखा तो सनसनी फैल गई.

हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है 

ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि हत्या किस वजह से की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद किया जाएगा.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें.शिवम उर्फ बन्टी की उम्र कम होने और वह पढ़ाई के लिए दानापुर के चित्रकूट नगर में पिता के साथ रहता था, कल शाम को ही अपने दादा सुरेंदर सिंह के घर आया था.हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां और बहनें बेसुध है.

पढ़े पुलिस ने मामले पर क्या कहा

पिता राकेश सिंह का कहना है कि उनका बेटा किसी के साथ किसी भी प्रकार के विवाद में शामिल नहीं था. उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.शाहपुर थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हम इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे है.जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और शिवम के मोबाइल की लोकेशन डिटेल्स भी जांची जा रही है.