पटना(PATNA): राजधानी पटना के गुरुद्वारा तख़्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब, जो सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली है, को RDX से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया.यह मेल सीधे गुरुद्वारा के आधिकारिक ईमेल पते पर प्राप्त हुआ, जिसके बाद प्रबंधक समिति ने त्वरित कार्रवाई की.
अलर्ट हुई जांच एजेंसियां
समिति ने तुरंत इसकी सूचना पटना डीएम, एसएसपी और स्थानीय थाने को दी. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजकर पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी.
प्राथमिक तौर पर यह मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के एक सदस्य ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है और संभव है कि किसी ने शरारतन भेजा हो.फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.फिलहाल, गुरुद्वारा परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है ताकि श्रद्धालुओं में किसी तरह की दहशत न फैले.
Recent Comments