बक्सर(BUXAR): देश में पेट्रोल की कीमतों में खासा वृद्धि हो गई है. आम आदमी के लिए पेट्रोल भराना आसान नहीं रहा. हालांकि, सरकार ने इसकी कीमतों में कटौती भी की, लेकिन इससे ज्यादा असर आम आदमी के पॉकेट पर नहीं पड़ी. ऐसे में लोग तरह-तरह से गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसा ही मामला बक्सर जिले से आया है, जहां पेट्रोल खत्म होने पर युवक ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हैरान कर देने वाला यह मामला बक्सर के डुमरांव थाना से महज सौ गज की दूरी का है, जहां एक युवक ने बीच सड़क पर अपने बाइक में आग लगा दी. आग लगते ही बाइक धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी.

ये है मामला?

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से बाइक में लगी आग को बुझाया. इस दौरान युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. युवक डुमरांव के खिरौली मोहल्ले का रहने वाला रामदेव चौबे के पुत्र सन्नी कुमार चौबे बताया जाता है. हिरासत में लिये गये युवक ने पुलिस को बताया कि घर से चला तो बाइक में पेट्रोल था. राज हाइस्कूल के समीप आते-आते पेट्रोल खत्म हो गया. किसी तरह कुछ दूरी तक उसे लाया. पेट्रोल की कीमत इतना बढ़ गया है कि हर बार पेट्रोल भरवाना संभव नही है. बढ़ती कीमतों से अजीज आकर बाइक को आग के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बाइक किसकी है, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.