हाजीपुर(HAJIPUR): एक युवक पर रंगबाज बनने का नशा कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने अपने क्रू'रता का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर डाला. युवक ने सोशल मीडिया पर गणेश किंग के नाम से अकाउंट बनाया. जिसमें पिस्तौल के साथ तस्वीर लगाई. और फिर युवक की जबरदस्त पिटाई का वीडियो लाइव भी कर दिया. मामले थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बांध कर दो लोग जबरदस्त तरीके से लाठी से ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे हैं. जिसको सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है. यही नहीं युवक के जबरदस्त पिटाई के वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था. डीजे ऐसे बजता है. और जिस युवक के अकाउंट्स वीडियो वायरल किया गया उस युवक के तस्वीर के पीछे लिखा हुआ था रंगबाज डीजे. हालांकि पीटाई खा रहे युवक ने बाद मे मामले का एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
यह है मामला
घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय का हैं. जहां के अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए दिघी के कुछ लड़कों ने कहा था. लेकिन जब उसने इंकार कर दिया तो फायरिंग करते हुए उसे अगवा कर केले के बागान में ले गए. जहां उसके हाथ पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. बाद में जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई. अभिषेक कुमार ने आवेदन में आगे लिखा है की पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई. आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
नशीला सामान बेचने से मना किया तो युवक की स्मैक तस्करों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
एसडीपीओ राघव दयाल ने यह कहा
इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने के संबंधी आवेदन दिया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.
Recent Comments