टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल के सामने इस लिये धरने पर बैठ गई है, कि उसके ससुराल उसको अपना बहु का दर्जा नहीं दे रहे हैं. ऐसे मौके पर उस नई नवेली दुल्हन के पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया है. वह उल्टा अपने परिवार के पक्ष में खड़ा हो गया है. दुल्हन रोजी खातून का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज़ के रूप में  दो लाख रुपए मांग रहे हैं. दुल्हन का यह भी कहना है कि उसके पिता ने पहले ही 50 हजार रुपए, एक मोटर साइकल, एक सोने का चैन दहेज़ के रूप में  दे दिया है. जिसके बावजूद उसके ससुराल वाले और दो लाख रुपए मांग रहे हैं . पैसे नहीं देने पर उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया है, और घर में ताला मारकर कहीं चले गये हैं. 

दुल्हन की सास ने ये कहा 

वहीं ससुराल वालों के द्वारा किये जा रहे इस तरह के बर्ताव के बाद दुल्हन अपने ससुराल के सामने अपना हक़ पाने के लिये धरना पर बैठ गई है. दहाड़ लगा लगाकर अपने ससुराल वालों से यह अपील कर रही है कि वह उसे अपना बहु मान लें, पर उसके ससुराल वाले उसकी एक नहीं सुन रहे हैं. दुल्हन की सास मीनारा बीबी का कहना है कि उनकी बहु पागल है. रात के अंधेरे में उठकर वो इलाके के लोगों के ऊपर हमले कर देती है. उसके घर वाले बोले थे कि दहेज़ देंगे पर उन्होंने कुछ नहीं दिया. एक मोटर साइकल दिया है वो भी किस्त पर है. ऊपर से वो अजीबो गरीब हरकतें करती है और आज भी वह उनके ऊपर गलत आरोप लगाकर यह ड्रामा कर रही है और उनको बदनाम कर रही है.