पटना(PATNA): भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. उनके स्मृति दिवस 23 जून से जयंती 6 जुलाई तक बीजेपी उनके बलिदान को याद करने के लिए आयोजन करती रही है. बिहार बीजेपी के कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज वीरचंद पटेल पथ पर पौधारोपण किया. मंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 6 जुलाई तक पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखना है.
कौन हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ था. वह बैरिस्टर और शिक्षाविद थे. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया. हालांकि, नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई. विशेष रूप से वाणिज्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में भारत के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है. वे अपने विद्वतापूर्ण स्वभाव और बौद्धिक कौशल के लिए भी जाने जाते हैं.
यह भी पढें:
पहली बार बिहार विधानसभा परिसर में किसी PM का होगा आगमन, जानिए क्या है वजह
Recent Comments