पटना(PATNA): बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. नगर विकास विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य के पुराने नगर निकायों में बड़े पैमाने पर कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, कनीय और सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है. वहीं, कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता भी बनाए गए हैं.
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. 142 नगर परिषद में 61 में नए कार्यपालक पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. वहीं, पूर्णिया और आरा में नए उप नगर आयुक्त, जहानाबाद और मनेर नगर परिषद में नये अधिकारियों की तैनाती की है. विभाग ने 41 नगर प्रबंधकों को भी उनके वर्तमान पदस्थापन की जगह नये दायित्व सौंपे हैं.
Recent Comments