बाढ़(BADH): भागलपुर इंटरसिटी के एसी बोगी में तैनात टीटी दिनेश कुमार सिंह को टिकट चेक करना महंगा पड़ गया. दरअसल भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में बिहार पुलिस के दरोगा और कुछ कांस्टेबल बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. टीटी ने दरोगा से कहा कि जब इस सीट के यात्री आ जाएं तो सीट खाली कर दीजिएगा. इसके बाद जब ट्रेन बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी में तैनात दरोगा सुनील कुमार और  पुलिसकर्मियों ने लात घूंसे से बुजुर्ग टीटी की जमकर पिटाई कर दी. यात्रियों के बचाने पर टीटी को छोड़ा गया. 

यह भी पढें:

बिहार में बाढ़ से जनजीवन परेशान, ग्रामीण इलाके में आवागमन बाधित

टीटी ने दर्ज की शिकायत 

इस संबंध में पीड़ित टीटी दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़  रेल पुलिस को लिखित आवेदन देकर  पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर तरीके से पिटाई से यात्री भी अवाक रह गया. रेलकर्मी ने बताया कि उसने दारोगा से सीट के बारे में पूछताछ की इसके बाद गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया.