TNP DESK- इन दिनों बिहार में अब पोलिटिकल पार्टी के नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है. अभी 7 जुलाई को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद मंगलवार यानी 8 जुलाई को सोशल मीडिया X पर साझा कर दी थी. अब इसी बीच आज यानी शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी इंस्टाग्राम पर टाइगर मिराज इदरीसी नामक अकाउंट से आई है. धमकी में चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही गई है. इस धमकी भरे पोस्ट के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.
चिराग पासवान को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर थाने में मामला दर्ज - राजेश भट्ट, मुख्य प्रवक्ता लोजपा (आर) pic.twitter.com/KW5hI1vUAE
— Rajesh kumar ojha (@GoodMorningNe14) July 11, 2025
पार्टी ने दर्ज करायी शिकायत
इस घटना को लेकर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने प्रशासन से मामले की त्वरित जांच कर आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. डॉ. भट्ट ने इसे एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया और कहा कि किसी केंद्रीय मंत्री को इस प्रकार धमकियां मिलना न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है.
इस घटना के सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर भी पार्टी समर्थक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक साइबर थाना की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संबंधित तकनीकी विवरण जुटाए जा रहे हैं.
Recent Comments