पटना(PATNA): जदयू कोटे से केंद्र में इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की एक दिन पहले हैदराबाद में खीचीं गई तस्वीर बहुत वायरल हुई थी, जिसमें वो भाजपा नेताओं के साथ दिखे थे. वो राज्यसभा के सदस्य हैं, 7 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. कल जब दिल्ली पहुंचे तो पत्रकारों ने पूछा- क्या आप मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे? क्या सच में भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं और जदयू छोड़ने वाले हैं? किसी भी सवाल पर आरसीपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि BJP ज्वाइन करने वाले सवाल पर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान जरूर फैल गई थी. और आज आखिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. दरअसल राज्यसभा चुनाव के दौरान जदयू ने अंतिम समय तक आरसीपी के टिकट मामले पर संशय बनाए रखा और अंतत: उन्हें टिकट नहीं मिली और वो राज्यसभा नहीं जा सके. जब से ही उनके इस्तीफे की चर्चा हो रही थी.

 

कौन हैं आरसीपी सिंह

आरसीपी सिंह मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं. वे नितीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. राजनीति में आने से पहले वो उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.  2010 में उन्होंने आईएएस से रिटायरमेंट ले लिया. उनको पार्टी में नीतीश के बाद नंबर 2 का दर्जा हासिल था. JDU के राज्यसभा सांसद बनने से पहले वे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव थे. राज्यसभा सांसद बनने के बाद वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में स्टील मंत्री रहे. इस बार के राज्यसभा चुनाव में उन्हें उम्मीद थी कि जदयू उन्हें फिर से राज्यसभा भेजेगी. मगर, ऐसा हुआ नहीं  राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ पाने के कारण उनका राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस कारण मजबूरी में उन्हें इस्तीफा देना पडा.