टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के लखीसराय जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने पति के अपहरण की ऐसी साजिश रची की पुलिस भी हक्की बक्की रह गई, लेकिन जब खुलासा हुआ तो मामला पूरी तरह से पलट गया और महिला को जेल की हवा खानी पड़ी. चलिए जान लेते है अब यह पूरा मामला आखिर है क्या?
पढ़ें कहां का है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिलवे गांव का है. जहां एक महिला ने अपने पति के किडनैपिंग की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जब खुलासा हुआ तो मामला पूरी तरह से पलट गया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत करने वाली महिला और अन्य तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पूरी तरह से सुनियोजित था जिसमे आरोपी महिला उसका पति और उसका बेटा शामिल था. शिकायतकर्ता शारदा देवी ने अपने पति उमेश यादव के अपहरण की शिकायत की थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की और जांच शुरू कर दी.वही पुलिस ने जब पता लगाया तो महिला का पति सकुशल बरामद कर लिया गया.जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने पूरा जुल्म कबूल कर लिया और राज पुलिस के सामने उगल दिया.
पढ़ें क्यों महिला ने रची थी साजिश
वहीं जब इसके पीछे की वजह पुलिस ने बताई तो लोग हैरान रह गए पुलिस का कहना है कि इन तीनो ने अपहरण की साजिश अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए रची थी. ताकि वह उन्हें जेल भेज सके. लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनो आरोपियों उमेश यादव, उसकी पत्नी शारदा देवी, तथा सहयोगी सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस इन तीनों के अपराधिक रिकॉर्ड को भी तलाश रही है.

Recent Comments