छपरा – बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मांझी विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें समर्थक उन्हें दूध से स्नान कराते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दर्जनों समर्थक राणा प्रताप सिंह के चारों ओर खड़े होकर उन्हें दूध से नहला रहे हैं, जबकि आसपास जयकारों का माहौल है. यह दृश्य चुनावी उत्साह के साथ-साथ उनके समर्थन की भी एक झलक पेश करता है.
“यह मेरी नहीं, मांझी की जनता की लड़ाई है” – राणा प्रताप डब्लू
इस अनोखे समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा प्रताप डब्लू ने कहा:
“यह मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह मांझी की जनता की लड़ाई है। मैं उनके सम्मान, अधिकार और न्याय के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं.”
उन्होंने कहा कि जनता के अपार स्नेह और समर्थन से उन्हें बल मिल रहा है और वह आखिरी दम तक चुनावी मैदान में डटे रहेंगे.
बीजेपी का टिकट कटने के बाद बने निर्दलीय उम्मीदवार
गौरतलब है कि राणा प्रताप सिंह डब्लू भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे और उन्हें मांझी सीट से टिकट मिलने की पूरी संभावना थी. लेकिन अंतिम समय में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया और यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई.
अब इस सीट से एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में रणधीर सिंह चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें जेडीयू ने टिकट दिया है. राणा प्रताप डब्लू का दूध से स्नान करते हुए वीडियो न सिर्फ मांझी बल्कि पूरे छपरा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और कई लोग इसे “जनता के प्रेम का प्रतीक” बता रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी स्टंट करार दे रहे हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम के बाद मांझी विधानसभा सीट पर मुकाबला और तीखा और दिलचस्प हो सकता है. राणा प्रताप सिंह डब्लू यदि स्थानीय नाराजगी को भुना पाए, तो वे मुख्यधारा के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
जनता का समर्थन और भाजपा से टिकट कटने की नाराजगी – इन दोनों के मिश्रण ने राणा प्रताप डब्लू को मांझी के चुनावी परिदृश्य में एक मजबूत स्वतंत्र चेहरा बना दिया है. अब देखना होगा कि यह लोकप्रियता वोटों में तब्दील होती है या नहीं.

Recent Comments