टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मौसम विभाग की ओर से झारखंड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 सितंबर तक झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग का कहना है आने वाले अगले 28 सितंबर तक झारखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. वही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से कुछ-कुछ जिलों में हवा भी चलेगी.यानि इस साल दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाला जा सकता है.

आज इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

वही अगर आज यानी सोमवार को झारखंड के 6 जिलों रांची, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम,सिमडेगा,गुमलासरायकेला खरसांवा में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में बूंदबंदी होगी.लोगों को सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है.हालांकी बारिश की वजह से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

पढे कोल्हान के मौसम का हाल हाल

पिछले 24 घंटे में कोल्हान प्रमंडल के जिलों की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में कड़क धूप खिली रही.हालंकी बीच बिच में हल्की बूंदाबांदी हुई जिसने गर्मी को और बढ़ाने का काम किया.आज सुबह से ही सरायकेला में कड़क धूप खिली है जिससे लोगों का पसीना छूट रहा है.

पिछले 24 घंटे में 1 डिग्री चढ़ा का पारा

पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान में 1° की बढ़ोतरी दर्ज की गई है हालांकी न्युनतम तापमान में कोई भी बदलाव नहीं आया है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले दो-तीन दिन तक झारखंड के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से न्युनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.