रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात लोगों ने एक कांस्टेबल पर गोली मारी है. इस घटना के बाद घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए राज अस्पताल ले जाया गया. घटना को लेकर बताया जा रहा कि गश्त के दौरान कांस्टेबल राम शरीक शर्मा को गोली लगी. बताया जा रहा है कि एक कार में सवार नकाबपोश अपराधियों ने गोलीबारी की. पुलिस ने छापेमारी की है और मामले की जांच के लिए कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
फिलहाल गोलीबारी के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक सफेद कार से गोलीबारी की. इसलिए, पुलिस ने दो सफेद कारों को जब्त कर लिया है और उन्हें थाने ले आई है. एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. कई थानों की पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है. देर रात खलारी थाना अंतर्गत बामने स्थित निर्मल महतो चौक के पास पुलिस गश्ती दल पर स्विफ्ट में सवार अज्ञात लोगों द्वारा छोटे हथियारों से लगभग 3-4 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें खलारी थाने के हवलदार राम शरीक शर्मा के दाहिने पैर में गोली लग गई.
Recent Comments