हाजीपुर(HAJIPUR): हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र से एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाके के कुछ स्मैक तस्कर उस पर नशीला सामान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. जब युवक ने इससे इनकार कर दिया तो गुस्से में वह युवक को उठाकर ले गए और एक केलवानी में ले जाकर हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल कर दिया. इसके साथ कैप्शन में लिखा कि हम डीजे ऐसे ही बजाते हैं.
यह है मामला
पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बीते 8 जुलाई का है. वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है, उसकी पहचान हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव निवासी लालबाबू राय का पुत्र अभिषेक कुमार है. अभिषेक कुमार 12वीं की पढ़ाई करता है और ज्यादातर समय घर पर ही रहता है. उसने बताया कि गांव के कुछ लड़के उनके घर से बुलाकर गए हैं और केलवानी में ले जाकर के हाथ पैर बांधकर के मारपीट किए हैं. युवक के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. वह दर्द से छटपटा रहा है और छोड़ देने के लिए चीखता चिल्लाता दिख रहा है. युवक ने बताया कि वह मुझ पर स्मैक बेचने का दबाव बना रहे थे. जब इससे इनकार किया तो पिटाई कर दी. उसने बताया कि उन्होंने ही वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
Recent Comments