TNP DESK: अररिया में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लोड 2520 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है. साथ ही दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अररिया नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से अररिया होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाले है.
जाँच की कार्रवाई के क्रम में एक संदिग्ध वाहन अशोक लीलेन्ड ट्रक को रोककर उस पर लदे सामानों का जाँच किये जाने पर ट्रक में चावल के बोरे के पीछे छुपाकर रखे गये 280 कार्टून में रखे कुल-3360 बोतल अरूणाचल प्रदेश निर्मित Blue Time Premium Whiskyकुल मात्रा 2520 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. अवैध अंग्रेजी शराब के तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक मुकेश राय एवं खलासी सतोष कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के माध्यम से शराब तस्करी के संगठित गिरोह में शामिल कुछ अन्य तस्करों के बारे में पता चला है, जिनके विरूद्ध अररिया थाना कांड सं0- 367/25, दिनांक-04.09.25 धारा 111 (1)/338/336 (3) बी०एन०एस० एवं 30 (ए)/41(1) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है.कारवाई में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक,अमरेन्द्र कुमार सिंह,राजनारायण यादव, अमजद अली, पुष्कर सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Recent Comments