हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का दर्द छलका. चिराग पासवान ने कहा कि हमें राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की जा रही थी. पूरा कार्यक्रम महुआ विधानसभा के चिराग पासवान के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी के प्रत्याशी के चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए महुआ के खेल मैदान में पहुंचे थे.
NDA की उम्मीदवारों को मतदान करें
चिराग पासवान के साथ BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद थे. चिराग पासवान ने लोगों से अपील किया कि NDA की उम्मीदवारों को मतदान करें और विधानसभा तक पहुंचाएं.वहीं चिराग पासवान ने कहा की बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है.
पढे चिराग पासवान ने क्या कहा
चिराग पासवान ने लोगों से कहा अगर एनडीए का विधायक बनता है तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के पास महुआ के विकास की बात को रख सकता है.लेकिन आप विपक्ष के लोगों को विधायक बनाते हैं तो वह हमेशा टाल मटोल करते रहेंगे.

Recent Comments