मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की औराई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामसूरत राय का एक बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. विधायक ने एक जनसभा के दौरान अपने ही पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “गद्दार” कहा.
रामसूरत राय ने कहा कि इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार को दे दिया. टिकट कटने के बाद उन्होंने शुरू में विरोध भी किया था, हालांकि बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर वे उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के लिए तैयार हो गए.
सभा के दौरान उन्होंने कहा, “उससे बड़ा गद्दार कोई नहीं है. चुनाव के समय हम अपनी गाड़ी में बैठकर साथ घूमते थे, छोटे भाई की तरह मानते थे, लेकिन उसने मेरे साथ गद्दारी की है. आने वाले लोकसभा चुनाव में अजय निषाद को सांसद बनाने का काम करेंगे.” रामसूरत राय के इस बयान के बाद बीजेपी के भीतर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि मामले की रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

Recent Comments