बक्सर (BUXAR) : बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माते ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर दौरे के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा दांव खेला है. मुख्यमंत्री ने मंच से ही राजपुर सुरक्षित सीट पर जदयू प्रत्याशी संतोष निराला के नाम का ऐलान कर चुनावी तापमान और बढ़ा दिया.
मंच से ही उम्मीदवार की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी की मौजूदगी में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में यह घोषणा की गई. इस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
विकास कार्य और विपक्ष पर निशाना :
नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सात निश्चय योजना और अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “श्रद्धेय नरेंद्र मोदी” की जगह “श्रद्धे नरेंद्र मोदी” कह बैठे.
विजय चौधरी का बयान :
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ वोट ठगने वाले दल हैं, जिन्होंने बिहार के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया. साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया है.
सम्राट चौधरी का हमला
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “बिहार में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने दी. राजद और कांग्रेस वाले आज उन्हीं सड़कों पर चल रहे हैं और बिहारियों को ‘बी से बिहार और बी से बीड़ी’ कह कर गाली देते रहे हैं."
चुनाव आयोग किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच से ही उम्मीदवार की घोषणा को एनडीए के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
Recent Comments