(Tnp Desk):-2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है, लिहाजा, अब ये चर्चाए उठने लगी है कि क्या 1000 के नोट फिर आय़ेंगे . बहुत सारे लोग इसी उम्मीद में कई तरह की चर्चाए कर रहे हैं. इस पर आरबीआई ने इसे लेकर साफ किया कि 1000 रुपए का कोई नोट जारी करने के बारे में नहीं सोच रही है. एएनआई ने भी एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि 1000 रुपए को फिर से लाने का आरबीआई का कोई प्लान नहीं है.
2000 के नोट 87 फीसदी वापस
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार 2000 रुपये के नोट पर अपडेट दिया था . उसने कहा था कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के 87 फीसदी नोट वापस आ गए थे. लेकिन अभी भी 10 हजार करोड़ रुपये के नोट बाजार में चल रहे हैं. आरबीआई की इस जानकारी के साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे क्या 1000 रुपए का नोट बाजार में फिर वापस आएगा.
अफवाहों से दूर रहने की सलाह
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में बतलाया था कि बाजार में कैश फ्लो बरकार रखने के लिए सरकार ने 500 रुपए के पर्याप्त नोटों की छपाई की है. ताकि कैश संबंधी परेशानियों का सामना लोगों को नहीं करनी पड़े. हालांकि, डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल होने से लोगों के बीच कैश की जरुरत कम पड़ी है. ऐसे में आरबीआई का कहना था कि 1000 रुपये के नोट लाने की कोई जरूरत नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे अफवाहो से दूर रहने की सलाह दी है.
Recent Comments