बोकारो: बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैईया में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर चला है. वहीं कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी में अवैध कोयला उत्खनन के पश्चात जमा कर रखे गए लगभग चार टन कोयला को प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
कोयला उत्खनन के अवैध मुहानों को बुलडोजर चलाकर किया बंद
आपको बता दें कि धवैईया में कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ सीसीएल एवं महुआटांड थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाही में अवैध कोयला उत्खनन के अवैध मुहानों को बुलडोजर चलाकर बंद कर दिया गया है. इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि अवैध कोयला संचालन से सरकारी राजस्व का नुकसान होता है, साथ में कोयले का दुरूपयोग भी होता है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.
चार टन कोयला जब्त
वहीं कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि झिरकी में अवैध रूप से खनन कर भण्डारण किये गए लगभग चार टन कोयला जब्त कर लिया गया है, साथ ही सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही से कोयला माफिया मे हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट: संजय कुमार बोकारो
Recent Comments