टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-शेयर बाजर एक ऐसी जगह है, जो पर लोगों को अनुभव तीखा ही रहता है. लोग पैसा गंवाने की जगह मानते हैं. क्योंकि, अक्सर इसे लेकर खुदरा निवेशकों का दर्द समय-समय पर आते रहता है. लेकिन, दूसरे पहलू पर गौर फरमाएं तो इसी शेयर बाजार में कुछ शेयर्स ऐसे थे, जिसने साल भर में ही निवेशकों के पैसों को 15 गुना से ज्यादा कर दिया . सोचिए क्या ताकत है शेयर बाजार की. हालांकि, इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि यहां जोखिम भी अनंत है. लिहाजा, अपने वित्तिय सलाहकार से परामर्श करके निवेश करना चाहिए. चलिए कुछ ऐसे कोड़ी या फिर चवन्नी के शेयर्स पर चर्चा करते हैं, जिनके छप्पर फाड़ रिटर्न से लोग दांतों तले उगली दबा ले रहे हैं.
स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज
शेयर बाजर में इस शेयर का नाम तो अधिकत्तर लोग नहीं जानते हैं, हकीकत भी है कि इस तरह पैनी स्टॉक पर पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है. लेकिन, यही शेयर एक साल पहले 62 रुपए के भाव पर चल रहा था. वही सोमवार 21 अगस्त 2023 को 1000 रुपए के प्राइस पर कारोबार कर रहा था. इस शेयर में निवेश करने वाले एक साल में ही पैसा छाप दिया. इस शेयर ने अपने निवेशकों को 15 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया. अभी भी इसमे तेजी बरकार दिख रही है. अभी डाउनफॉल नहीं देखा गया है.
आंध्रा सीमेंट
आंध्रा सीमेंट के शेयर एक साल पहले चवन्नी के भाव में थे, यानि एक शेयर की कीमत का प्राइस एक चॉकलेट की कीमत के बराबर था. साल भर पहले इसके 6 रुपए भाव थे. वही आज इसका भाव सोमवार 21 अगस्त 2023 को 105 रुपए पर था. शेयर ने 52 हफ्ते में रिकॉर्ड 158.25 रुपये तक का हाई बनाया था. अगर देखे तो इसने एक साल में ही 20 गुना से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया .
बेशक इन दोनों शेयर्स ने बंपर रिटर्न दिया . लेकिन ये कोई जरुरी नहीं है कि आज अगर इसकी कोई खरीदारी करें तो भविष्य में भी ऐस ही मुनाफा देता रहेंगा. क्योंकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है. लिहाजा, किसी भी तरह के खरीद-बेच करने से पहले अपने वित्तिय सलाहकर से सलाह लेनी चाहिए, नहीं तो आप धोखा खा जायेंगे
(नोट-इस लेख में सिर्फ जानकारी दी गई है, किसी भी शेयर को खरीद-बेच के लिए अपने वित्तिय सलाहकार से सलाह ले)
Recent Comments