सरायकेला(SERAIKELA): सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के टुइंटुंगरी टोला बढ़टाड़ स्थित अमूल दूध फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही देर में फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, समय रहते सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में आई तकनीकी खराबी है, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई. आग पर काबू पाने की कोशिश स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने मिलकर की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह काबू में नहीं आ सकी.

सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री के मालिक ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी और चौका थाना प्रभारी को तुरंत जानकारी दी. इसके बावजूद, अग्निशामक वाहन एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आग और फैलती गई. यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो संभवतः भारी नुकसान से बचा जा सकता था. फैक्ट्री के अंदर रखा दूध उत्पादन से संबंधित लाखों का सामान, पैकिंग मटेरियल और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं.

रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल, सरायकेला