टीएनपी डेस्क(TNP DESK):
गौतम अडानी वो नाम हैं जो आज ना सिर्फ एक बिजनेस टाइकून है बल्कि मीडिया इंडस्ट्री के भी एक बेताज बादशाह बनते जा रहे हैं. गौतम अडानी को मीडिया इंडस्ट्री का बेताज बादशाह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मीडिया इंडस्ट्री में अडानी की करीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा न्यूज चैनल वर्तमान में चल रही हैं.
इन सेक्टर में है अडानी का करोबार
वैसे तो अडानी ने करीबन 11 से भी ज्यादा सेक्टरों में अपनी पकड़ बना रखी है, जिनमें आधारभूत संरचना, ऊर्जा, पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एफएमसीजी, और सीमेंट जैसी कई चीज़ें शामिल हैं, लेकिन मीडिया इंडस्ट्री में अकेले अदानी के दर्जन भर से ज्यादा कम्पनियां है.
मुख्य कंपनियाँ जो अडानी के अधीन हैं
कुछ मुख्य कंपनियों की बात करे तो अडानी समूह के पास NDTV 24x7, NDTV इंडिया, और NDTV Profit शामिल है जो पहले NDTV Prime और BQ Prime के नाम से जाना जाता था।
वही इनके अलावा Indo-Asian News Service यानि की IANS में भी अडानी समूह की 50.5% हिस्सेदारी है। इसके अलावा BQ Prime जो पूर्व में ब्लूमबर्गक्विंट के नाम से जाना जाता था,उसे भी NDTV Profit में विलय कर दिया गया है.
बताते चले की NDTV ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 नए समाचार चैनल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है. वही और भी कई न्यूज एजेंसियां अडानी ग्रुप की है जिसमें, करीबन 6 न्यूज चैनल और 7 डिजिटल प्लेटफॉर्म का बड़ा नेटवर्क गौतम अडानी के अधीन है.
Recent Comments