टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में राशन उठाने वाले कार्डधारियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. अब उन्हें एक साथ तीन महीने का राशन एडवांस में देने की घोषणा हुई है. खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्य के 2.88 करोड़ कार्डधारियों को जून, जुलाई और अगस्त तीन महीने का राशन एक साथ देने का फैसला किया है. यह फैसला आगामी भीषण गर्मी और मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. आगामी भीषण गर्मी और मानसून की गंभीरता को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत 2.88 करोड़ राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन महीने का राशन दिया जाएगा, ताकि आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए.

किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए

खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने साफ कहा है कि गरीबों के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वे खुद ही वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही खाद्य आपूर्ती मंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने सभी डीएसओ, एफसीआई के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है, जिसमें तीन माह के अनाज का उठाव, गोदामों की उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था और राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे. इसके साथ ही खास निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अनाज सड़ना नहीं चाहिए और हर लाभुक को सही मात्रा और गुणवत्ता वाला राशन मिलना चाहिए.