टीएनपी बिजनेश (TNP BUSINESS) : तकनीकी समस्या के वजह से दुनियाभर में Microsoft की सर्विंस पूरी तरह से ठप हो गई है. जिसके वजह से Microsoft के कंप्यूटर और लैपटॉप काम करना बंद कर दिए है. वहीं भारत सहित दुनिय भर में बड़े पैमाने पर विमान सेवाएं प्रभावित हो गई है. जिसके वजह से कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है तो कुछ फ्लाइट को डिले किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft स्टोर में लॉगिन करने औऱ ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है.

Microsoft नहीं कर रहा काम

डाउन डिटेक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि Microsoft विंडोज के कंप्यूटर और लैपटॉप में ब्लू स्क्रीन जैसी समस्या आ रही है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड भी काम नहीं कर रही है. वहीं इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने के लिए शामिल किया है. हमने इसके कारण का पता लगा लिया है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा माइक्रोसॉफ्ट

 

माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर माइक्रोसॉफ्ट पर तरह तरह के बातें शेयर की जा रही है. एक्स के मालिक और कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इस पर चुटकी लेते हुए अपने एकाउंट पर लिखा “That's Hilarious”. तो वहीं कई यूजर्स ने भी इस समस्या के बाद अपनी छुट्टी घोषित कर तरह-तरह कि वीडियोज शेयर किया है.