टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आजकल बिजी लाइफस्टाइल के चलते हर कोई बाहर के खाने पर निर्भर है. ऑफिस और घर का संतुलन बनाते हुए बाहर से खाना ऑर्डर करना अब आम बात हो गई है, लेकिन हाल ही में दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी कर दी है. जहां अब 20% की बढ़ोतरी के बाद हर ऑर्डर पर 6 रुपये ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी. इस तरह अगर आप इसके बाद फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

इन दो शहरों में लागू होगी प्लेटफॉर्म फीस

आपको बता दें कि, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस में इस बढ़ोतरी को फिलहाल बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के बाजारों में लागू किया है, लेकिन छोटे शहरों में अभी इसकी योजना नहीं बनाई गई है. इससे पहले दोनों कंपनियां प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी कर चुकी हैं. 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 5 रुपये किया था. वहीं, दोनों कंपनियों ने सबसे पहले प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस लागू की थी.

कंपनियां प्लेटफॉर्म फीस क्यों वसूल रही हैं?

ज़ोमैटो और स्विगी अपने कुल राजस्व और मुनाफे को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म फीस के साथ प्रयोग कर रहे हैं. जनवरी में, स्विगी ने चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए 10 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क दिखाया, जो उस समय कई उपयोगकर्ताओं से लिए जा रहे 3 रुपये से बहुत अधिक था. 10 रुपये का शुल्क वास्तव में उपयोगकर्ताओं से नहीं लिया गया था, जहां उन्हें उच्च शुल्क दिखाया गया था और फिर अंतिम भुगतान के समय 5 रुपये का शुल्क लिया गया था.

स्विगी और जोमैटो से कैपिटल माइंड के सीईओ खफा

कैपिटल माइंड के सीईओ दीपक शेनॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्लेटफॉर्म की फीस कस्टमर को परेशान कर रही है. इसलिए मैंने अब स्विगी और जोमैटो से दूरी बनानी शुरू कर दी है. ऐसा करके मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने लिखा कि ये कंपनियां हर ऑर्डर पर कस्टमर से 6 रुपए चार्ज कर रही हैं. इसके अलावा ये लोग रेस्टोरेंट से भी 30 फीसदी चार्ज लेते हैं.

 

शेयर बाजार में जोमैटो दे रहा है अच्छा रिटर्न

आपको बता दें कि जोमैटो शेयर बाजार की दिग्गज कंपनियों में से एक है जिसमें जोमैटो के शेयर ने एक साल में 170% का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को जोमैटो का शेयर 2.80% की बढ़त के साथ 223.21 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 7.74%, एक महीने में 19.85%, 6 महीने में 67.32% और एक साल में 170.39% का रिटर्न दिया है.