रांची (RANCHI) : सड़क पर मोटरसाइकिल लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद किया गया है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि  इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
सूचना के सत्यापन के बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. पिठोरिया चौक के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.उसकी निशानदेही पर हुन्दूर से एक यामाहा बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं चंदवे पखना टोली के रहने वाले वसी अहमद के पास तीन मोटरसाइकिल और लूट के 2 हजार रुपए  सहित आभूषण बरामद किया गया है.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची