लोहरदगा(LOHARDAGA)-कैरो जिला लोहरदगा के अंतर्गत सढावे ग्राम में दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हुई . जिसके बाद इस मामले में शिकायतकर्ता रेखा देवी ने अपनी बड़ी सास और छोटी सास पर गाली गलौज कर मारपीट करने को लेकर लिखित शिकायत आवेदन कैरो थाना को दी है. वहीं दूसरे पक्षों के लोगो ने भी इस मामले में शिकायत की है. इस दौरान उनका कहना है उन्हें पंचायत द्वारा अपने हिस्से के पुश्तैनी जमीन को बांटकर, और सरकारी अमीन से मापी करवाकर मकान का प्लिंथ जोड़ाई का काम करवा रहे थे, तभी अचानक दूसरे पक्षों के लोगों ने पीलर के रड को झुकाने लगे,जिसमें रेखा देवी को चोट लग गयी. इसी वजह से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. कैरो थाना प्रभारी श्री शंखनाथ उराँव ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों में घायल हुए लोगों को ईलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है और दोनों पक्षों के शिकायत आवेदन पर कैरो थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.जिसके बाद पुलिस मामलें पर आगे की कार्रवाई में जाँच पड़ताल के लिए जुट गई है.