दुमका(DUMKA) के हिजला रोड स्थित बाल सुधार गृह में बीते शाम नशीला पदार्थ पहुंचाने वाले दो युवकों को सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर मुफस्सिल थाना की पुलिस के हवाले किया था. दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. आरोपी मोनू खान डंगालपाड़ा जबकि शाहरूख अंसारी रसिकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि मोनू पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है. संप्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
प्लास्टिक में भरा था गांजा, खैनी और सिगरेट
बता दें कि बीते शाम दोनों युवक गांजा, खैनी और सिगरेट लेकर बाल सुधार गृह के पास पहुंचे. मुख्य द्वार बंद होने के कारण दोनों ने पालीथिन में सारा सामान भरकर बाहर से ही अंदर परिसर में फेंक दिया. आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने जाकर देखा तो प्लास्टिक में नशीला पदार्थ भरा हुआ था.जिसके बाद गार्ड ने बाहर आकर देखा तो दोनों युवक भागने लगे. सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा. मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाना ले गई. दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका

Recent Comments