चाईबासा (CHAIBASA) पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने वांछित कुख्यात PLFI एरिया कमांडर हरसिंह सांडी पूर्ति उर्फ़ मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. मोदी के साथ उसके पांच साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं. मोदी और उसके दस्ते की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.

दो जिलों में वांटेड था मोदी

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की PLFI एरिया हर सिंह सांडी पूर्ति उर्फ़ मोदी पर विभिन्न थानों में 31 मामले दर्ज हैं. जिनमें से 28 मामले पश्चिम सिंहभूम में दर्ज किये गए हैं जबकि बाकी के तीन मामले खूंटी जिले में दर्ज हैं. मोदी खूंखार उग्रवादियों में शुमार था पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी PLFI एरिया कमांडर मोदी अपने दस्ते के साथ टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा पहाड़ी जंगली ईलाकों में सक्रिय है.

पांच सहयोगियों के साथ हुआ गिरफ्तार

इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में चक्रधरपुर एएसपी नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया और मोदी समेत उसके दस्ते की घेराबंदी शुरू की. इस अभियान में पुलिस को सफलता मिली और एरिया कमांडर मोदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पांच साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए. जिनके नाम दुदुवा पूर्ति, डॉन बास्को सांडी पूर्ति, बिरसा सांडी पूर्ति, जोनी बोदरा और सुशिल हनी पूर्ति शामिल है.

बंदूक,कट्टा और गोली बरामद

बतौर पुलिस एरिया कमांडर मोदी आतंक का पर्याय बन चूका था. पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिले में उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी और लेवी वसूलने, आगजनी करने, नक्सल हिंसा से खौफ पैदा करने जैसे कई मामले दर्ज हैं. गिरफ़्तारी के बाद इनके पास से एक दोनाली बन्दुक, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 31 जिन्दा कारतूस, सात मोबाइल और लेवी मांगने के लिए बनाया गया PLFI का परचा भी बरामद किया गया है.

रिपोर्ट : जयकुमार, चाईबासा.