पाकुड़ (PAKUR) : जिले पाकुडिया में एक अवैध खदान से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है. शुक्रवार को पुलिस द्वारा की गई औचक छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे खदानों में भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा मिला. जिले के पाकुड़िया थन क्षेत्र स्थित खक्सा पहाड़ में कई वर्षों से ये सारे अवैध खदान संचालित किए जा रहे थे. जिसकी किसी को भी खबर नहीं थी. इस कार्रवाई को  पाकुड के अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव के नेतृत्व में जिला टास्कफोर्स की टीम ने अंजाम दिया. विस्फोटक के अलावा पुलिस को मौका-ए-वारदात से अवैध खनन में शामिल कई ट्रेक्टर सहित कई ड्रिल मशीन आदि सामान मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर पाकुड़िया थाने के हवाले कर दिया.

ये भी किया गया जब्त

इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कु साव ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि पाकुडिया प्रखंड के खकसा, गोलपुर आदि अन्य मौजा में काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसी आलोक में पाकुड़ जिला द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम के द्वारा खक्सा पहाड़ में औचक छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध खनन में शामिल लोग छापेमारी दल पर नजर पड़ते ही वहां से दौड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान  मौके पर अवैध खनन में शामिल  तीन ट्रेक्टर , दो ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में खनन कार्य में इस्तेमाल किया जाने वाला 209 पीस  डेटोनेटर, 192 पीस नियोजेल, 20 किलो अमोनियम नाइट्रेट,  लोहे का विस्फोटक तार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. एसडीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के उपरांत इस अवैध खनन में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों का नाम सामने आया है.  सभी पर पाकुड़िया थाने में मामला दर्ज किए जाने की कार्यवाई की जा रही है. कारवाई में अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद सहित स्थानीय प्रशासन आदि शामिल थे.

रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ, पाकुड़िया(पाकुड़)