चतरा(CHATRA) की सदर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय ड्रग पेडलरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि एसपी राकेश रंजन को ड्रग पेडलरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने शहर के महुआ चौक और कठौतिया इलाके से तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद काशिफ और मोहम्मद अमजद ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की फिराक में जुटे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही कब्रिस्तान मस्जिद चिरैयाटांड़ के पास छापामारी की गई. जहां से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा