देवघर(DEOGHAR) में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 अपराधियों को धर दबोचने में सफलता मिली है. मधुपुर और पथरौल थाना क्षेत्र से इनको गिरफ्तार किया गया है. मामले की पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि सभी अपने फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसके अलावा ग्राहकों से गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस के जरिए एटीएम कार्ड और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से रकम ट्रांसफर कर लिया जाता था.
अपराधिक इतिहास
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में से दो का अपराधिक इतिहास रहा है. जिनके द्वारा एक जज से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल 22 सीम और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments