गढ़वा(GARHWA):  जिले के नगर उंटारी श्री बंशीधर नगर शहर के वार्ड नंबर 6 में मानवता को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आयी है. यहाँ के उरांव टोला में तंत्र-मंत्र के चक्कर में विवाहिता गुड़िया देवी (26) को उसकी सगी बहन ललिता देवी और बहनोई दिनेश उरांव ने उसके पति मुन्ना उरांव के सामने ही बलि दे दी. बता दें कि 5 दिन बाद मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. और 5 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि तंत्र मंत्र के दौरान गुड़िया देवी कh पहले जीभ काटी गयी. प्राइवेट पार्ट के जरिये उसके यूटेरस और अंतड़ी को भी बाहर निकाल लिया गया, जिससे तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी.  मृतका गुड़िया देवी की बहन ललिता देवी और बहनोई दिनेश उरांव दोनों मेराल थानाअंतर्गत दिलेली गांव के रहने वाले हैं.

पड़ोसी के घर तंत्र मंत्र करते हुए हुई पूजा

इस घटना के विषय में मुन्ना उरांव ने बताया है, कि उसके पड़ोसी रामशरण उरांव उर्फ गोटा के घर पर एक सप्ताह पूर्व दिलेली निवासी उसके साढ़ू दिनेश उरांव और उसकी पत्नी ललिता देवी दोनों आये थे. इसी दौरान तंत्र मंत्र के लिए ललिता ने अपनी बहन गुड़िया देवी और बहनोई मुन्ना उरांव को सपरिवार रामशरण उरांव उर्फ गोटा के घर पर बुलाया. तीन-चार दिन लगातार तंत्र मंत्र करने के बाद सुबह सास, पति, देवर और देवरानी के आंखों के सामने बहन और बहनोई आदि ने मिलकर गुड़िया देवी को मार डाला. मौत के बाद आनन-फानन में बहन बहनोई व अन्य उसके शव को लेकर मायके रंका चले गये. और वहां शव को जला दिया.

जेठानी के मर्डर का विरोध करने पर देवरानी की पिटाई

तंत्र मंत्र के चक्कर में अपनी सगी बहन की बलि देने वाली ललिता देवी ने घटना का विरोध करने पर बहन की देवरानी उषा देवी पर भी हमला किया. मृतका की देवरानी के सामने सब कुछ घटित हुआ है. वह काफी डरी और सहमी हुई है. उषा देवी ने बताया कि सब कुछ उसकी आँखों के सामने हुआ. उसने बताया कि वह रामशरण उरांव के घर नहीं जा रही थी, लेकिन उसकी जेठानी गुड़िया देवी उसे जबरन उसे और उसके पति शंभू उरांव को भी ले गयी. वहां जाने पर उसकी जेठानी खेलने लगी और उस पर भी खेलने का दबाव बनाया गया. जब उसने कहा कि उसे कोई भूत प्रेत नहीं लगा है, तो उसे उसकी जेठानी ने बांस के डंडे से मारा. जिससे वह बेहोश हो गयी.

पुलिस जांच में जुटी

तंत्र मंत्र के चक्कर महिला की बलि देने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने रविवार को उरांव टोला पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने मृतका के पति मुन्ना उरांव व रामशरण उरांव उर्फ गोटा के दो पुत्र व दो पुत्रवधू समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

मर्डर का मामला प्रकाश में आया

एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने कहा कि उरांव टोला निवासी मुन्ना उरांव की पत्नी गुड़िया देवी के मर्डर का मामला प्रकाश में आया है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. अनुसंधान जारी है. अवैध शराब कारोबारी राम शरण की भूमिका संदिग्ध, फरार  तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई हत्या मामले में रामशरण उरांव उर्फ गोटा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. बताया जा रहा कि रामशरण के यहां ही महिला के साथ चल तंत्र-मंत्र के चक्कर में बलि दी गयी है. घटना के बाद से ही रामशरण फरार बताया जा रहा है.

पंचायत में मामले को दबाने की कोशिश

तंत्र मंत्र के चक्कर महिला की हत्या के बाद उरांव टोले में ग्रामीणों ने आपस में बैठक की. उक्त बैठक में मामले को दबा देने को कहा गया. बताया जाता है. उक्त मीटिंग में उपस्थित वार्ड पार्षद के पति योगेश उरांव ने कथित तौर पर मामले को दबा देने की हिदायत दी थी. हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद योगेश इससे इंकार कर रहे हैं. योगेश ने कहा कि घटना के बाद परिवार में आपस में झंझट होने लगा तो पंचायती के लिए बैठक हुई थी. उक्त बैठक में मृतका गुड़िया देवी के पति मुन्ना उरांव ने श्राद्ध के बाद सब कुछ बताने और मामले को आगे बढ़ाने को कहा था. यह पूछे जाने पर कि वे एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं उन्होंने इतनी बड़ी घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी है. फिलहाल उन्होंने कहा हैं, कि मृतका के पति मुन्ना ने जब आगे कदम नहीं बढ़ाया और श्राद्ध के बाद सब कुछ बताने के लिए कहा तो वे इसकी सूचना पुलिस को क्यों देते है.