रांची (RANCHI): धनबाद के लोधना में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल है.सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है बारिश के कारण सभी बच्चे एक बिल्डिंग में छिपे थे जो पहले से जर्जर थी.अचानक पूरी बिल्डिंग जमीन दोज हो गई.
स्थानीय लोगों ने की मदद
फ़िलहाल मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया साथ ही पुलिस और BCCL को घटना की जानकारी दी गई.मौके पर टीम पहुँच कर सभी शव को बहार निकाला.घटना के बाद पुरे इलाके में चीत्कार मच गया.हर तरफ चीख पुकार मची है.
इन बच्चों की गई जान
गंभीर रूप से घायल बच्चों में एक बच्ची की पहचान सुशमा कुमारी के रूप में हुई है. सभी को 108 एंबुलेंस से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यह हादसा बीसीसीएल की लापरवाही का नतीजा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन आवासों को खाली कराया गया था, उन्हें पहले ही तोड़ा जाना चाहिए था. लेकिन प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की और नतीजा यह हुआ कि बच्चों की जान पर बन आई. जबकि 4 बच्चों की स्थिति अब भी चिंताजनक बतायी जाती है। मृतक बच्चों की पहचान चिराग, सुषमा और गोपाल के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्चों में प्रिया कुमारी (13), राहुल महतो (14) और काजल कुमारी (12) की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Recent Comments