रांची (RANCHI): चुटिया थाना के केतारी बागान के एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादीशुदा महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. यह घर उस महिला का ससुराल है. मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है.
मामला क्या है
मनोज चौधरी चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी की सरिता की शादी नवंबर 2019 में केतारी बागान के धनंजय कुमार से कराई थी. वह राजस्थान में काम करता है. बताया जाता है कि सरिता की सास बेटी और दामाद को अपने घर रखना चाहती थी. इस बात को लेकर कई दिनों से उनका सरिता से विवाद चल रहा था.
जहर देकर मार डालने का आरोप
सरिता के घर वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जहर देकर मार डाला गया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
Recent Comments