जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): गोविंदपुर से आसनबनी जाने वाली सड़क पर बिरसानगर के एक युवक पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने युवक को छाती में गोली मारी और फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल को उठाकर स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. युवक को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ आसनबनी स्थित शिव मंदिर गया था. वापसी के क्रम में रास्ते में उसे दो युवकों ने रोका और बाइक छोड़कर जाने को कहा. विवाद के बीच युवक की छाती पर हथियार सटाकर गोली मार दी. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments