रांची(RANCHI): जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के होटल शिवालिक डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार दामाद ने पिता और बेटा दोनों को पहले नशीली पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या का शक दामाद पर न जाए इसलिए उसने खुद पुलिस को फोन कर गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर बुलाया था.
आरोपी दामाद ने मर्डर करने के बाद चाकू को जेवियर कॉलेज के पास स्थित नाली में फेंक दिया था. मर्डर के लिए मेन रोड से चाकू खरीदा गया था. मर्डर के बाद होटल रूम के बाथरूम में हाथ धोकर, सिटी बस में डंगरा टोली स्थित अपने रूम जाकर आरोपी ने कपड़ा बदला था.
रिपोर्ट: नीरज कुमार, रांची
Recent Comments