दुमका (DUMKA): जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार में युवक ने खुलेआम दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. बाजार के एक चाय-नाश्ता के दुकान में एक युवक पहुंचा. दुकानदार से खाने-पीने की कुछ चीज़े मांगी. बदले में जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो उसने कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं है, इसलिए अभी उधार में उसे सामान चाहिए. उधार की बात पर दुकानदार ने उसे सामान देने से माना कर दिया. इसके बाद युवक वहां से चला गया. लेकिन उसके मंसूबे कुछ और ही थे. कुछ ही समय बाद युवक एक बार फिर दुकान के पास पहुंचा और अचानक दुकान में बैठे लोगों पर तेजाब छिड़क दिया. इससे दुकानदार सहित दुकान में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:

प्यार, धोखा और मौ'त के बीच जूझती धनबाद की ‘बबिता’, जानिए बबिता की कहानी

त्वरित कार्रवाई की गुहार

जानकारी के अनुसार युवक का नाम शिवम साह है, जो पीड़ित दुकानदार के पड़ोस में ही रहता है. पीड़ित मिठाई दुकानदार रामनाथ साह ने घटना के बारे में बताया कि पड़ोस का ही एक युवक शिवम साह दुकान में नाश्ता उधार मांगने आया तो उसने उधार देने से मना कर दिया. जिस पर युवक घर चला गया और वापस आकर तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ दुकान में छिड़क दिया. दुकान में नाश्ता करने के लिए कुछ लोग बैठे थे जो ज्वलनशील पदार्थ के चपेट में आ गए. हालांकि जरमुंडी पुलिस की मदद से ज्वलनशील पदार्थ के चपेट में आने वाले सभी का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है. जिसमें से एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में जरमुंडी थाना पुलिस को आवेदन दिया है. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाही नहीं की है. वहीं आरोपी लगातार दुकानदार को खुलेआम धमकी दे रहा है. जिससे पीड़ित मिठाई दुकानदार और उनके परिवार के लोग भयभीत हैं. दुकानदार ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका