जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां आये दिन बदमाशों की ओर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला शहर से सटे कपाली टीओपी थाना क्षेत्र का है.जहां दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है. 5 से 6 की संख्या में आए युवकों नें दुकान में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट की गई. वहीं दोनों युवकों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक युवक बाल बाल बच गया, लेकिन वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकू बाजी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल
वहीं इस घटना के बाद दुकान के साथ आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.वहीं बताया जा रहा है कि नाज़िश नमः शिवाय अपने दोस्त के साथ फोटो कॉपी कराने साइबर कैफे में आये थे, इसी दौरान 5 से 6 की संख्या में युवक दुकान में घुसे और पूरी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दोनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है.चाकू मारने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.घटना के पीछे की वजह क्या है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments