सिमड़ेगा (SIMDEGA):  नाबालिग लड़की से रेप मामले में कोलेबिरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. जिसमें ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के लता पानी निवासी अवकाश टेटे, अमन डुंगडुंग और बांस बहाल निवासी रोहित कुल्लू  शामिल हैं. किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को कोलेबिरा पुलिस ने सिमडेगा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने बीरू स्थित फुलवा टांगर और पुलिस कैंप के पास से गिरफ्तारी किया. जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कोलेबिरा पीड़िता के गांव आए हुए थे. इसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ा.

क्या है मामला

बता दें कि सिमडेगा जिले  में 5 जून  को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी आदिवासी बच्ची के साथ तीन आरोपी ने दुष्कर्म किया था. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद तीनों लड़कों ने किसी को इस संबंध में जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी थी. जिस कारण वह किसी को बता न सकी कि उसके साथ ऐसी शर्मनाक घटना घटी है. लेकिन पेट दर्द की शिकायत होने पर जब परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, तो उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है. बच्ची से पूछताछ करने पर पीड़िता ने सभी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. मामले पर कोलेबिरा थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए कांड संख्या 58/22 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं लगातार आरोपियों की तलाश में छापामारी कर महज 24 घंटे के अंदर सभी आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया.