देवघर(DEOGHAR): जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पावे गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए. दोनों पक्ष में बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के व्यक्ति ने तलवार से कई लोगों को घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पावे गांव पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घायलों में बिजी देवी, प्रहलाद मंडल (45), प्रदीप मंडल(40), भागीरथ मंडल (33), नवल मंडल (43), विष्णु मंडल (55), रूपा देवी (59) शामिल है. वहीं, घायल परिजनों ने सोनारायथारी थाना प्रभारी को आवेदन देकर 11 व्यक्ति के खिलाफ जान मारने की नीयत से तलवार चलाते हुए घायल कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:

अजय कुमार पर समीर उरांव का पलटवार: एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने, यह कांग्रेस को नहीं पच रहा

मिली जानकरी के अनुसार बिजी देवी, पति- विष्णु मंडल के नाम से प्रधानमंत्री आवास आया है, जिसका काम शुरू किया गया था. घर का निर्माण कार्य चल रहा था इसी बीच 2 इंच जमीन पर ढलाई अधिक होने की बात कह कर विजय मंडल, विनायक मंडल, लोचन मंडल, हरिहर मंडल, राम प्रसाद मंडल, लालमोहन मंडल, आनंद मंडल, भारती देवी, गीता देवी, ममता देवी सुनैना देवी आदि ने एकजुट होकर तलवार भांजते हुए मारपीट कर घायल कर दिया.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर