रांची: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र स्थित झखराटांड़ में रविवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान झखराटांड़ निवासी राज बल्लभ गोप के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
टंडवा का रहने वाला है मृतक
पुलिस के मुताबिक मृतक की अभी औपचारिक शिनाख्त की जा रही है, हालांकि शुरुआती जानकारी में वह टंडवा का रहनेवाला बताया जा रहा है.घटना को अंजाम अज्ञात अपराधियों ने दिया और मौके से फरार हो गए.पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है. घटनास्थल से पांच खोखे और एक बाइक बरामद की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने लगभग छह राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
दहशत में लोग
हत्या और गोलीबारी की इस घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है.
Recent Comments