गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार में अपराधी बेखौफ हो कर वारदात को अंजाम दे रहे है. इसी बीच मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक पूर्व पुलिस अधिकारी को गोली मार दी गई है. इस घटना का स्थल थावे थाने के धतिंगना गांव है. सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
घटना के वक्त धतिंगना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे. जब एक अपराधी बाइक पर वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. अपराधियों ने इस दौरान पूर्व मुखिया पर गोली चला दी. गोली लगने से अजय सिंह गंभीर घायल हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिवार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, हालांकि अपराधी तब तक भाग चुके थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना के बाद घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया. अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ऐसे मे डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनकी हालत स्थिर है लेकिन वे खतरे के बाहर नहीं है. हालांकि अब तक गोली चलाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि हमलावरों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द हो जाएगी. इसके लिए आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी चल रही है.
Recent Comments