सिमडेगा(SIMDEGA): जिला के करकट्टा हत्याकांड मामले में गिर्दा पुलिस और बानो पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर महिला की हत्या के आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया है.
गिर्दा थाना प्रभारी अंशु कुमार ने बताया कि करकट्टा में दो दिन पूर्व एक महिला की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी भाग रहे थे. गुप्त सुचना के आधार पर इन दोनों को पांगूर के समीप एक पुल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. विदित हो कि गिर्दा थाना के करकट्टा डांगटोली में दो भाइयों ने पड़ोसी महिला की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी, इसी मामले को लेकर लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी मामले में आरोपी शंकर डांग और पुनिया डांग फरार चल रहे थे. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने हत्या की घटना में शामिल होने की संलिप्तता स्वीकार ली है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश के कारण महिला की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद ही हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू बरामद कर लिया था.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
Recent Comments